SSC GD admit card 2023

SSC GD admit card 2023 एसएससी जीडी के लिए एग्जाम डेट सिटी हुई जारी, कैसे चेक करें अपना स्टेटस

SSC GD admit card 2023: एसएससी के द्वारा आयोजित होने वाली एसएससी जीडी भर्ती के लिए एडमिट कार्ड जल्द ही जारी होंगे एडमिट कार्ड जारी होने से पहले एग्जाम सिटी और एग्जाम डेट जारी कर दी गई है अभी अपने जोन वाइज एग्जाम डेट व सिटी का स्टेटस नीचे दिए गए प्रोसेस से आप चेक कर सकते हैं।

SSC GD admit card 2023

एसएससी जीडी एग्जाम डेट

एसएससी जीडी के एग्जाम 10 जनवरी से 14 फरवरी तक विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की जाएगी।

एसएससी जीडी एडमिट कार्ड 2022-23: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने एसएससी जीडी एडमिट कार्ड 2022 और एसएससी के सभी क्षेत्रों के लिए एसएससी जीडी आवेदन की स्थिति जारी की है, जिसमें एनआर, एनडब्ल्यूआर, सीआर, एमपीआर, केकेआर, एसआर, ईआर शामिल हैं। केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) में 45284 कांस्टेबलों की भर्ती के लिए WR, NER। एसएससी जीडी परीक्षा देश भर में 10 जनवरी से 14 फरवरी 2023 तक विभिन्न पालियों में आयोजित की जाएगी। जिन उम्मीदवारों ने एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन किया था, वे अपने आवेदन की स्थिति की जांच कर सकते हैं और एसएससी की क्षेत्रीय वेबसाइट से अपना एसएससी जीडी एडमिट कार्ड 2023 डाउनलोड कर सकते हैं।

एसएससी जीडी में पदों का विवरण इस प्रकार है

SSC GD admit card 2023

एसएससी जीडी कांस्टेबल चयन प्रक्रियाएसएससी जीडी कांस्टेबल की चयन प्रक्रिया में निम्नलिखित चरण शामिल हैं:

  • ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा
  • शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीएमटी)
  • शारीरिक मापन परीक्षा (पीएमटी)
  • दस्तावेज़ सत्यापन
  • चिकित्सा परीक्षण
Subject Question Mark’s
सामान्य ज्ञान व विज्ञान 2040
गणित2040
रिजनिंग2040
हिंदी या अंग्रेजी2040
www.rajgov.com

एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल पाठ्यक्रम इस खंड में ऐसे प्रश्न शामिल होंगे जो उम्मीदवार की विश्लेषणात्मक योग्यता और गैर-मौखिक प्रकार के पैटर्न को देखने और उनमें अंतर करने की क्षमता निर्धारित करेंगे। इस खंड में प्रश्न निम्न विषयों पर होंगे:

रिजनिंग
Analogies
Similarities and differences
Spatial visualization Spatial orientation
Visual memory Discrimination Observation
Relationship concepts
Arithmetical reasoning and figural classification
Arithmetic number series Non- verbal series
Figural Classification
Coding and decoding
सामान्य ज्ञान विज्ञान खेल
इतिहास
भारत और उसके पड़ोसी देश संस्कृति
भूगोल
आर्थिक दृश्य सामान्य राजनीति
भारतीय संविधान
वैज्ञानिक अनुसंधान
गणितसंख्या प्रणाली
अंकों से संबंधित समस्याएं
पूर्ण संख्याओं की गणना
दशमलव और अंश संख्याओं के बीच संबंध
मौलिक अंकगणितीय संचालन
प्रतिशत
अनुपात और अनुपात
औसत
लाभ और हानि
छूट
क्षेत्रमिति
समय और दूरी
समय और कार्य
समय कार्य और मजदूरी
हिंदी या अंग्रेजी Fill in the blanks Error Spotting Phrase Replacement Synonyms & Antonyms Cloze Test Phrase and idioms meaning Spellings One Word Substitution Reading comprehension
Or
उपसर्ग प्रत्यय पर्यायवाची शब्द संधि और संधि विच्छेद सामासिक पदों की रचना और समास विग्रह विपरीतार्थक (विलोम) शब्द मुहावरे और लोकोक्तियाँ वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द शब्द-युग्म संज्ञा शब्दों से विशेषण बनाना अनेकार्थक शब्द वाच्य : कर्तृवाच्य, कर्मवाच्य और भाववाच्य प्रयोग वाक्य-शुद्धि : अशुद्ध वाक्यों का शुद्धिकरण और वाक्यगत अशुद्धि का कारण शब्द-शुद्धि : अशुद्ध शब्दों का शुद्धिकरण और शब्दगत अशुद्धि का कारण अंग्रेजी के पारिभाषिक (तकनीकी) शब्दों के समानार्थक हिंदी शब्द क्रिया : सकर्मक, अकर्मक और पूर्वकालिक क्रियाएँ कार्यालयी पत्रों से संबंधित ज्ञान सरल, संयुक्त और मिश्र अंग्रेजी वाक्यों का हिंदी में रूपांतरण और हिंदी वाक्यों का अंग्रेजी में रूपांतरण

एसएससी जीडी का एग्जाम ऑनलाइन मोड पर होगा जिसमें 1 घंटे में 80 प्रसन्न होंगे तथा प्रत्येक प्रश्न दो नंबर का होगा यदि आप गलत उत्तर देते हो तो गलत उत्तर का 0.50Negative मार्किंग होंगी।

महत्वपूर्ण बिंदु

एसएससी जीडी एडमिट कार्ड लिंक Download Admit Card
एसएससी जीडी आंसर key After Exam
ऑफिशियल टेलीग्राम से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करेंjoin now
व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें join now
एसएससी जीडी की ऑफिशियल वेबसाइट के लिए यहां क्लिक करें www.ssc.nic.in

एसएससी जीडी एग्जाम डेट व सिटी चेक करने के लिए यहां क्लिक करें

अभी तक सभी जोन के एग्जाम सिटी वह एग्जाम डेट जारी नहीं किए गए हैं जैसे ही सभी जोन के स्टेटस जारी होंगे आपको लिंक उपलब्ध करवा दिया जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *