ISRO Bharti Notification Out 2023 भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने विभिन्न पदों की 526 रिक्तियों पर भर्ती के लिए अधिसूचना मंगलवार को 20 दिसंबर को जारी करते हुए आवेदन प्रक्रिया शुरू की है।
इसरो में सरकारी नौकरी के इच्छुक ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी भारत सरकार के अंतरिक्ष विभाग के अधीन भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन इसरो ने स्नातक स्तर के 526 पदों पर ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी किया है जिसमें सहायक यूडीसी पर्सनल असिस्टेंट स्टेनोग्राफर सहित अन्य पदों पर भर्ती होगी।

ISRO Bharti Notification Out 2023 इसरो द्वारा विज्ञापित पदों के लिए आवेदन के इच्छुक में योग्य उम्मीदवार को संगठन की आधिकारिक वेबसाइट isro.gov.in पर अप्लाई कर सकते हैं आवेदन प्रक्रिया अधिसूचना जारी होने के साथ ही शुरू हो गई है।
ISRO Bharti Notification Out 2023 इसरो भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त संस्था से ग्रेजुएशन होना जरूरी है 9 जनवरी 2023 तक की आयु 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए हालांकि आरक्षित वर्गों को नियमानुसार केंद्र सरकार व राज्य सरकार के छूट का भी प्रावधान है।
इसरो भर्ती 2023 में पदों की संख्या का विवरण
जूनियर पर्सनल असिस्टेंट 153, यूडीसी 16, स्टेनोग्राफर 14, असिस्टेंट 03 पर्सनल असिस्टेंट 01
असिस्टेंट 339
इसरो भर्ती के लिए कैसे करें ऑनलाइन आवेदन
इसरो भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें। ISRO Recruitment 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया नीचे दी गई है। अभ्यर्थी नीचे दी गई स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को फॉलो करते हुए इसरो भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करना है।इसके बाद आपको होम पेज पर Recruitment सेक्शन पर क्लिक करना है।फिर आपको ISRO Recruitment 2023 पर क्लिक करना है।इसके बाद ISRO Recruitment 2023 के ऑफिशल नोटिफिकेशन को ध्यान पूर्वक पूरा पढ़ लेना है।फिर अभ्यर्थी को अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करना है।इसके बाद अभ्यर्थी को आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी ध्यान पूर्वक सही-सही भरनी है।फिर अपने आवश्यक डाक्यूमेंट्स, फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड करने हैं।आवेदन फॉर्म पूरा भरने के बाद इसे फाइनल सबमिट कर देना है।अंत में आपको आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रख लेना है।
इसरो भर्ती में यूडीसी के लिए क्या होगा सिलेक्शन प्रोसेस कैसी होगी टाइपिंग
Assistant / Upper Division Clerk:
Graduation with Minimum of 60% marks or CGPA of 6.32 on a 10-point scale as declared by any recognized University, with a pre-requisite condition that Graduation should have been completed within the stipulated duration of the course as prescribed by the University; AND
Proficiency in the use of Computers.
Steno / Junior Personal Assistant:
Graduation with Minimum of 60% marks or CGPA of 6.32 on a 10-point scale as declared by any recognized University, with a pre-requisite condition that Graduation should have been completed within the stipulated duration of the course as prescribed by the University; OR
Diploma in Commercial / Secretarial Practice with Minimum of 60% marks or CGPA of 6.32 on a 10-point scale as declared by any recognized Board / University, with a pre-requisite condition that Diploma should have been completed within the stipulated duration of the course as prescribed by the University; and One-year experience as Steno-Typist / Stenographer. AND
A minimum speed of 60 w.p.m. in English Stenography;
Proficiency in the use of Computers.
इसरो भर्ती के लिए क्या होगा सिलेक्शन प्रोसेस
इसरो भर्ती 2023 में अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जाम के आधार पर किया जाएगा। इसमें लिखित परीक्षा के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा और लिखित परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को फिर स्किल टेस्ट में शामिल किया जाएगा।
Written Exam
Skill Test
Document Verification
Medical Examination
इसरो भर्ती ऑफिशल नोटिफिकेशन | Click here |
आवेदन प्रारंभ की तिथि | 20 दिसंबर 2022 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 9 जनवरी 2023 |
आवेदन यहां से करें | Click here |
अधिक जानकारी के लिए टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करें | click here |
कुल पद | 526 |
आवेदन शुल्क
इसरो में आवेदित पदों के लिए मात्र ₹100 की फीस रखी गई है SC तथा ST कैटेगरी के लिए वह महिलाओं के लिए निशुल्क है।